हरदोई:जिले के पाली कस्बे में सांसद जयप्रकाश रावत ने एक उप गल्ला मंडी का उद्घाटन किया. इस गल्ला मंडी के उद्घाटन का लाभ किसानों को मिल सकेगा. किसान अब सीधे अपना गल्ला मंडी में भेज सकेंगे और इसके लिए उन्हें जिला स्तर पर भटकना नहीं पड़ेगा. इस मौके पर सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में मंडी के होने से खुशहाली आएगी और आगे इसे और वृहद स्तर पर बनाया जाएगा ताकि किसानों को सारी मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराई जा सकें.
जिले के पाली कस्बे में मंडी परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से 96 लाख रुपए की लागत से निर्मित उप गल्ला मंडी का सांसद जयप्रकाश रावत ने उद्घाटन किया. पिछले कई सालों से कस्बा पाली में गल्ला मंडी बनाए जाने की मांग उठ रही थी, जिससे इलाके के किसानों को इसका लाभ मिल सके. बता दें कि इससे पहले फसल बेचने के लिए किसानों को शाहाबाद या फिर हरदोई गल्ला मंडी का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब कस्बा पाली में उप मंडी बनने के बाद किसान सीधे अपनी फसल मंडी में बेच सकेंगे.