हरदोई:जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद गांव के चार युवक घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट की. इसी दौरान एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर का है. आरोप है कि युवती अपने घर पर थी, तभी उसके घर के अंदर गांव के ही चार युवक घुस आए. उसकी मां के साथ मारपीट करने लगे. मां-बेटी के विरोध करने पर एक युवक युवती को घर के अंदर खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
जानकारी देते एएसपी पूर्वी ज्ञानंजय सिंह. ये भी पढ़ें- भदोही: कालीन कंपनी के मालिक ने महिला बुनकर से किया दुष्कर्म
दबंग युवकों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और सभी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कोतवाली शहर इलाके के एक गांव का यह मामला है. एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने एक युवक पर दुष्कर्म करने और चार युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.