हरदोईः कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. ऐसे मुश्किल हालात में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के पास पहुंचकर जिले की भाजपा महिला विधायक ने उन्हें कोल्डड्रिंक वितरित की.
भाजपा महिला विधायक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना. भाजपा महिला विधायक ने पुलिस कर्मियों का जाना हालचाल
कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान लोग अपने घरों से न निकलें इसके लिए पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करने के साथ ही उनका हालचाल जानने के लिए जिले की विधानसभा शाहाबाद से भाजपा महिला विधायक रजनी तिवारी पुलिसकर्मियों के बीच गई.
इसे भी पढ़ें-CM योगी ने अपने आवास पर दीयों से बनाया 'ॐ'
पुलिसकर्मियों को की कोल्डड्रिंक वितरित
शहर के सिनेमा चौराहे पर पहुंची भाजपा विधायक ने पुलिसकर्मियों से उनका हालचाल लिया. साथ ही उन्हें कोल्डड्रिंक वितरित की. इस दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मी भी काफी खुश नजर आए. इस बारे में भाजपा विधायक रजनी तिवारी का कहना है कि पुलिसकर्मी दिन रात जागकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनका भी फर्ज है कि वह पुलिसकर्मियों के बीच जाएं और उनकी हौसला अफजाई करें.
दिन रात जागकर अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी
भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी दिन रात जागकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ ही उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी भी पुलिसकर्मियों के प्रति जिम्मेदारी है, जिसको लेकर वह पुलिसकर्मियों के बीच पहुंच रही हैं और उनका हालचाल ले रही हैं.