उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनैतिक स्वार्थ के लिए सदन को चलने नहीं दे रहा विपक्ष : उद्योग मंत्री सतीश महाना - मस्जिद से अजान

हरदोई में यूपी सरकार के लघु उद्योग मंत्री सतीश महाना ने गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने राजनैतिक स्वार्थों के लिए विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है.

उद्योग मंत्री सतीश महाना
उद्योग मंत्री सतीश महाना

By

Published : Mar 25, 2021, 3:59 PM IST

हरदोई:यूपीसरकार के लघु उद्योग मंत्री सतीश महाना ने गुरुवार को हरदोई में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाई. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सतीश महाना ने कहा कि "सदन के अंदर अपने राजनैतिक स्वार्थों के लिए विपक्ष हंगामा करता है." वहीं मस्जिदों से होने वाली अजान को लेकर उन्होंने उच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के सरकार के फैसले को भी सही ठहराया.

लघु उद्योग मंत्री सतीश महाना ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

मस्जिदों में सुबह सुबह होने वाली अजान पर लगातार विवाद को लेकर यूपी सरकार के मंत्री सतीश महाना ने सवाल के जबाब में कहा कि मंदिर में पूजा हो या मस्जिद में अजान. हाईकोर्ट की गाइडलाइन है, जिसका अनुपालन करना चाहिए. बिहार विधनसभा में हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि "विधानसभा पवित्र मंच है, जनता की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए, लेकिन अगर उसको विपक्ष अराजकता का मंच बनाना चाहता है, केवल अपने राजनीतिक स्वार्थों के साथ परेशान करना चाहता है, तो सरकार की मजबूरी होती कार्रवाई करने के लिए है. सरकार तो चाहती है कि हर मुद्दे पर चर्चा हो, लेकिन अगर विपक्ष सुनना ही नहीं चाहता तो यह सही नहीं है."

'व्यवस्था को अपने से ऊपर मानते थे अमिताभ ठाकुर'

आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जबरन सेवानिवृति पर उन्होंने कहा "जो इस प्रकार के अधिकारी थे, जो व्यवस्था को नहीं मानते थे, जो व्यवस्था को अपने से ऊपर मानते थे, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. सरकार ने उनको नियमों के हिसाब से हटाया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details