उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, डीएम समेत कई दफ्तरों में जलभराव - up news

यूपी के हरदोई में हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिलाधिकारी के दफ्तर से लेकर विकास भवन तक की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. प्रशासन जल्द ही समस्या से निजात दिलाने की बात कह रहा है.

डीएम समेत कई दफ्तरों में जलभराव.

By

Published : Aug 22, 2019, 8:32 PM IST

हरदोई:जिले में पिछले 14 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. बारिश के चलते सड़क हो या सरकारी भवन या जिलाधिकारी का दफ्तर हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि भारी बारिश के चलते इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है जल्द ही जलभराव की स्थिति से लोगों को मुक्ति दिलाई जाएगी.

डीएम समेत कई दफ्तरों में जलभराव.

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त-

जिले में भारी बारिस के चलते हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिलाधिकारी का दफ्तर हो या फिर जिले के विकास का खाका खींचने वाला विकास भवन सभी जगहों पर पानी भरा है. दरअसल बुधवार की रात से लगातार हुई बरसात की वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई और सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. ऐसी स्थिति में शहर से बाहर जल निकासी न होने के चलते आम जनमानस को जहां अपने घर में ही रहना पड़ रहा है. तो वहीं कचहरी न्यायालय और विकास भवन जाने के लिए लोगों को जलभराव की भीषण समस्या से होकर गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में हर तबका इस बारिश से बेहाल और परेशान है. जब जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर और विकास भवन की ये हालत है तो अन्य जगहों पर हुई जलभराव की समस्या का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि प्रशासन लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का दावा कर रहा है प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी और इस पानी को बाहर निकाला जाएगा.

भारी बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं. कलेक्ट्रेट परिसर और सरकारी दफ्तर सहित कई भवनों में पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए पानी को बाहर निकाला जाएगा और लोगों को इस समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी.
गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details