उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने किए चाक-चौबंद इंतजाम

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देशित किया.

By

Published : Jul 15, 2019, 7:37 PM IST

जिलाधिकारी द्वारा दिए गये निर्देश

हरदोई: जिले में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौपीं, जिससे कांवड़ियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो सके.

कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश.

सुरक्षा चाक-चौबंद को लेकर किये गए इंतजाम

  • कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए.
  • कांवड़ यात्रा निकलने वाले मार्गों पर एम्बुलेंस व डायल 100 पुलिस की गाड़ियां तैनात रहेंगी.
  • यात्रा के दौरान रोड जाम न हो सके इसके लिए भी जगह-जगह पुलिस की टीम तैनात रहेगी.
  • डीएम श्री खरे ने बताया कि हरदोई जनपद में लगने वाले घाटों पर पुलिस विभाग तथा डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी.
  • गोताखोरों की टीम नाव पर सवार होकर 24 घण्टे नदियों में भ्रमण करेगी.
  • घाटों पर लेखपाल के साथ पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details