उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : मतदान के बाद मतगणना को लेकर प्रत्याशियों को दिए गए ये निर्देश - हरदोई न्यूज

जिले में मतदान के बाद मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं. इसको लेकर प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रणनीति तैयार कर ली है. वहीं प्रत्याशियों को फॉर्म 18 भरकर अपने एजेंटों के नाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

By

Published : May 11, 2019, 2:52 AM IST

हरदोई : जिले में बीते 29 अप्रैल को मतदान भली भांति सम्पन्न कराए जाने के बाद अब मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. अधिकारियों ने प्रत्याशियों को अपने एजेंटों की सूची तैयार कर देने के निर्देश भी दे दिए हैं. जिससे कि जल्द से जल्द सभी प्रत्याशी अपने-अपने एजेंटों की सूची फॉर्म 18 भरकर तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा दें.

जानकारी देते संवाददाता.
  • जिले में मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां चरम पर हैं.
  • इनको लेकर प्रशासन ने कई रणनीतियां भी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयार कर ली हैं.
  • वहीं प्रत्यशियों को भी फॉर्म 18 भर कर अपने एजेंटों के नाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
  • 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.
  • इसके लिए कार्मिकों को चिन्हित करने के लिए भी रेंडमाइजेशन और प्रशिक्षण की तारीखें तय कर दी गयी हैं.

सभी विधानसभाओं के लिए विधानसभा वार के हिसाब से काउंटिंग कराई जाएगी. जहां 14-14 मेजें लगवाई जाएंगी. जिन पर माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही अन्य कार्मिक व एजेंट मौजूद रहेंगे और मतगणना करेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details