उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पोषाहार में मिली छिपकली, प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आदेश - पोषाहार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आंगनवाड़ी केंद्र से लाए गए पोषाहार के पैकेट में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया है. इसकी शिकायत प्रशासनिक अफसरों की गई है. इस मामले में प्रशासन ने पूरे जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

आंगनवाड़ी केंद्र से लाए गए पोषाहार के पैकेट में छिपकली मिलनी है.

By

Published : Aug 15, 2019, 2:09 PM IST

हरदोई: शहर के मोमिनाबाद आंगनबाड़ी केंद्र पर मिले पोषाहार में मरी छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया है. मोहल्ला निवासी मुदस्सिर अपनी बेटी के लिए पोषाहार लाया था. बता दें कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा मीठी दलिया आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को बांटी जाती है.

आंगनवाड़ी केंद्र से लाए गए पोषाहार के पैकेट में छिपकली मिलनी है.

पोषाहार में निकली मरी छिपकली

  • थासबीना बेगम के आंगनवाड़ी केंद्र पर मिले मीठी दलिया के पैकेट को जब खोला गया तो परिजन हक्का बक्का रह गए.
  • पैकेट से मरी हुई छिपकली निकली जिसके बाद परिजनों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर मामले की जानकारी दी.
  • जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले ने इस मामले में मामले की गहनता से छानबीन के आदेश दिए हैं.
  • दलिया सप्लाई करने वाली कंपनी की जांच के भी आदेश दिए हैं.
  • अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
  • प्रशासन का कहना है कि यह घातक और लापरवाही का प्रकरण है.
  • इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है.
  • दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दलिया के पैकेट में छिपकली मिलने की बात सामने आई है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है. साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करें और दलिया सप्लाई करने वाली कंपनी के लोगों से बात करें और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details