उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई पहुंचे आईजी एस.के भगत, कोरोना से बचाव के दिए सख्त निर्देश

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. इसी को लेकर शनिवार को आईजी एस.के भगत ने हरदोई के थानों का निरीक्षण दिया. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर सख्त निर्देश दिए.

हरदोई ताजा समाचार
आईजी ने कोरोना से बचाव के लिए दिए सख्त निर्देश

By

Published : Mar 29, 2020, 9:40 AM IST

हरदोई: जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बरकरार है, तो वहीं जिला प्रशासन व पुलिस अमले के जिम्मेदार लोगों को जागरूक करने व उनकी सहायता करने में भी पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं. उसी क्रम में शनिवार को हरदोई पहुंचे आईजी एसके भगत लखनऊ रेंज ने जिलों के थानों का निरीक्षण किया. इसी के साथ आईजी ने पुलिस कर्मियों के बैरकों में जाकर, वहां मौजूद सिपाहियों को सख्त निर्देश भी दिए और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए न रखने पर फटकार भी लगाई.

साथ ही आईजी ने इस विषम परिस्थिति में पुलिस कर्मियों से एतिहात बरतने की अपील की. साथ ही कहा कि जब पुलिस सुरक्षित रहेगी तभी लोगों की सहायता को हाथ आगे बढ़ा पाएगी. थानों के साथ आईजी ने पुलिस लाइन का व यहां बने बैरकों का भी निरीक्षण कर डायरेक्शन दिए.


इसे भी पढ़ें:प्रशासन ने तय किए फल-सब्जी व खाद्य पदार्थों के दाम, कालाबाजारी की तो खैर नहीं

जिले में शनिवार को सीतापुर व लखीमपुर का निरीक्षण करने के बाद हरदोई पहुंचे आईजी एसके भगत ने जिले के तमाम थानों के निरीक्षण किया. आईजी ने कोतवाली देहात में मौजूद सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बजाय साधारण उपकरणों को इस्तेमाल में लाये जाने की दी सलाह. कहा कि दिखावे के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए उपकरणों की उपलब्धता को बनाये रखे.

इसी के साथ थानों में बने बैरकों व पुलिस लाइन के बैरकों का लिया जायजा. साथ ही यहां मौजूद सिपाहियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील कर कहा कि जब पुलिस सुरक्षित रहेगी. साथ ही आईजी ने पुलिसकर्मियों को सही तरह से मास्क लगाने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details