उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गोवंशों को तेजाब से जलाने के मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार

शुक्रवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने आवारा गोवंशों के ऊपर तेजाब फेंक दिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सुबह पशु चिकित्सा अधिकारियों ने गोवंशों का इलाज किया. इस मामले में पुलिस को भी जानकारी दी गई, लेकिन इलाकाई पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.

गोवंशों के तेजाब डालने के मामले पुलिस दिखी लापरवाह

By

Published : Jul 15, 2019, 9:54 AM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई में अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब डालकर गोवंशों को जलाने के मामले में अभी कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है. इलाकाई पुलिस को अभी भी तहरीर का इंतजार है. शुक्रवार की रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा थाना कोतवाली देहात इलाके के कांशीराम कॉलोनी के पास 10-12 आवारा गोवंश को तेजाब डालकर जला दिया गया था. घटना की जानकारी होने पर गो सेवक और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे.

गोवंशों के तेजाब डालने के मामले पुलिस दिखी लापरवाह

सभी गोवंशों को पकड़ कर उनका इलाज किया गया. घटना के 2 दिन बाद भी इस मामले में अभी तक कोई भी पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है. स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस को अभी भी इस मामले में तहरीर का इंतजार है और पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही है.

इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा. फिर जांच कर घटना को अंजाम देने वाले शख्स का पता लगाया जाएगा.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details