हरदोईःजिले में बीते चार दिन पहले दिनदहाड़े हुई दूध व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई हैं, जिन्होंने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दिनदहाड़े कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों के पिता और ग्राम प्रधान पति की 2 साल पहले मृतक और उसके परिवार के लोगों ने प्रधानी के चुनाव की रंजिश में हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक जमानत पर बाहर था और आरोपियों को परेशान कर उनका मजाक उड़ा रहा था. इसी बात को लेकर आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से तीन तमंचे बरामद किए हैं, जबकि अभी इस मामले में पुलिस को कुछ और लोगों की तलाश है.
संडीला कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाई शिवशंकर, अनिल और इनके साथी रामसेवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये तीनों संडीला कोतवाली के आटामऊ गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनको 4 अक्टूबर को की गई दूध व्यापारी यूनुस की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि शिवशंकर और अनिल के पिता स्वर्गीय गोविंद आटामऊ गांव के प्रधानपति थे. प्रधानी के चुनाव की रंजिश में यूनुस और उसके परिवार के लोगों ने उनकी वर्ष 2018 में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में यूनुस जमानत पर बाहर था. वहीं जमानत पर बाहर आने के बाद यूनुस आरोपियों को परेशान करता था और उनका मजाक भी उड़ाता था. इसी बात को लेकर आरोपियों ने यूनुस को उस समय घेर लिया जब वह बाइक से दूध लेकर जा रहा था.
वहीं घेराबंदी के बाद आरोपियों से बचने के लिए यूनुस बाइक छोड़कर पैदल भी भागा, लेकिन आरोपियों ने उसे घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त 3 तमंचा और एक बाइक बरामद की है. वहीं पुलिस को अभी भी इस मामले में कुछ लोगों की तलाश है.
हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि कोतवाली संडीला क्षेत्र में दूध व्यापारी की हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल 2 साल पहले इनके पिता की हत्या कर दी गई थी, जिस मामले में हत्यारोपी यूनुस जमानत पर था और इन लोगों का मजाक उड़ाता था. इसको लेकर आरोपियों ने कुछ साथियों के साथ मिलकर यूनुस की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे और बाइक भी बरामद की है, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.