हरदोई:पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. कोरना संक्रमण के दौर में खतरे को देखते हुए हरदोई नगर पालिका ने एक सैनिटाइजर चेंबर टनल का निर्माण किया है. नगरपालिका कर्मी ड्यूटी पर आने से पहले इस सैनिटाइजर चेंबर से गुजरना नहीं भूलते. यह चेंबर पूरी तरह से तेज स्प्रे से पूरी बॉडी पर सैनिटाइजर का स्प्रे करता है, जिससे इस टनल से गुजरने वाले शख्स का कुछ ही समय मे सैनिटाइजेशन हो जाता है.
हरदोई की नगर पालिका परिषद की ओर से सैनिटाइजर चेंबर लगाया गया है. ड्यूटी पर आने वाले समस्त लोगों के लिए इस चेंबर से गुजरना जरूरी है. बताते चलें कि नगरपालिका लगातार शहर में स्वच्छता को लेकर के काम कर रही है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए इस सैनिटाइजर चैंबर को नगरपालिका में लगाया गया है.