उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई नगर पालिका ने बनाया सैनिटाइजर टनल - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की नगर पालिका ने सैनिटाइजर टनल बनाया है, जिससे इस टनल से गुजरने वाले शख्स का कुछ ही समय मे सैनिटाइजेशन हो जाता है. ऐसे में इस सैनिटाइजर टनल के प्रयोग से खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है.

हरदोई नगर पालिका ने बनाया सैनिटाइजर टनल
हरदोई नगर पालिका ने बनाया सैनिटाइजर टनल

By

Published : Apr 21, 2020, 2:55 PM IST

हरदोई:पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. कोरना संक्रमण के दौर में खतरे को देखते हुए हरदोई नगर पालिका ने एक सैनिटाइजर चेंबर टनल का निर्माण किया है. नगरपालिका कर्मी ड्यूटी पर आने से पहले इस सैनिटाइजर चेंबर से गुजरना नहीं भूलते. यह चेंबर पूरी तरह से तेज स्प्रे से पूरी बॉडी पर सैनिटाइजर का स्प्रे करता है, जिससे इस टनल से गुजरने वाले शख्स का कुछ ही समय मे सैनिटाइजेशन हो जाता है.

हरदोई नगर पालिका ने बनाया सैनिटाइजर टनल

हरदोई की नगर पालिका परिषद की ओर से सैनिटाइजर चेंबर लगाया गया है. ड्यूटी पर आने वाले समस्त लोगों के लिए इस चेंबर से गुजरना जरूरी है. बताते चलें कि नगरपालिका लगातार शहर में स्वच्छता को लेकर के काम कर रही है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए इस सैनिटाइजर चैंबर को नगरपालिका में लगाया गया है.

नगरपालिका कर्मी इस सैनिटाइजर चेंबर से गुजर कर अपने आपको कोरोनावायरस जैसे खतरनाक वायरस से बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं नगरपालिका के अधिशासी अभियंता रवि शंकर का कहना है कि यह सैनिटाइजर चेंबर पूरी बॉडी पर तेज सैनिटाइजर का छिड़काव करता है,जिससे खतरनाक वायरस से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:-...जब दुल्हन ने ऑनलाइन लिए सात फेरे, देखिए इस अनोखी शादी को

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका परिसर में सैनिटाइजर टनल का निर्माण किया गया है. नगर पालिका में आने वाले कर्मचारी पहले ऑफिस में आने से पहले इस टनल के अंदर जाते हैं और सैनिटाइज होकर बाहर निकलते हैं.
रविशंकर शुक्ल, ईओ, नगरपालिका परिषद, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details