हरदोई:प्रादेशिक फल, साग, भाजी व पुष्प प्रदर्शनी में जिला कारागार द्वारा लगातार तीन वर्ष तक प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्यपाल द्वारा चल वैजयंती सम्मान देकर जिला कारागार प्रशासन को सम्मानित किया गया. हर वर्ष फरवरी माह में प्रदेश स्तर पर लखनऊ में फल, साग, भाजी व पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. इसमें तीन वर्षों से लगातार जिला कारागार हरदोई प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. हैट्रिक बनाने पर हरदोई जिला कारागार को राज्यपाल के द्वारा चल वैजयंती सम्मान से नवाजा गया.
हरदोई जिला कारागार को राज्यपाल ने दिया 'चल वैजयंती सम्मान', 3 सालों से आ रहा प्रथम स्थान - हरदोई ताजा समाचार
यूपी के हरदोई में जिला कारागार ने प्रादेशिक फल, साग, भाजी व पुष्प प्रदर्शनी में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके लिए जिला कारागार प्रशासन को राज्यपाल द्वारा चल वैजयंती सम्मान देकर सम्मानित किया गया.
जिला कारागार प्रशासन की सब्जियों में गुनिया, शलजम, सलाद को पहला स्थान मिला है. सफेद आलू, लाल आलू, बैंगन लंबा, फ्रेंच मूली, गाजर देसी व मटर में द्वितीय, पेठा, कद्दू, रतालू, मिश्रित साग भाजी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव ने पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि जेलर मृत्युंजय पांडे, हेड जेल वार्डन रमेश निषाद जेल वार्डन कालिका प्रसाद पांडे, रविंद्र कुमार पांडे व आशुतोष शर्मा को सराहनीय योगदान रहा है. वहीं इस प्रतियोगिता की विधिवत जानकारी से जेल अधीक्षक ने अवगत कराया.
जिलाधिकारी ने दी बधाई
इस उपलब्धता को हासिल करने व जिले का परचम देश में लहराने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी जिला कारागार हरदोई को बधाई दी. साथ ही भविष्य में इसी प्रकार जिले का नाम रौशन करने की बात कही और खुशी जाहिर की.
पढ़ें- हरदोई: मंदबुद्धि दिव्यांग युवती के साथ वृद्ध ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार