हरदोई: केंद्र सरकार स्वच्छ भारत बनाने के लिए अभियान चला रही है. इसके लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए जा रहे. पर जागरूकता के अभाव में अभियान को धार नहीं मिल रही. लोग सार्वजनिक स्थान, ऑफिस या बाजारों को साफ रखने के बजाय उसे दूषित करते नजर आ रहे हैं. ऐसा कुछ हाल है आजकल हरदोई जिले के कई सरकारी संस्थानों और कार्यालयों का. यहां गंदगी और कूड़े के ढेर से सरकारी कार्यालय मालामाल हैं.
दीवारें पान-मसाले से हैं रंगी
शासन सरकारी कार्यालयों में पान मसाला और धूम्र पान करने पर सख्त रवैया अपनाए हुए है और ऐसे लोगों पर कार्यवाही किए जाने की बात भी कर रहा है. जिले में आलम यह है कि सरकारी विभाग के जिम्मेदार स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. मामला है जिले के श्रम विभाग कार्यालय का, यहां की दीवारें पान-मसाले के रंग से रंगी हुई हैं और कूड़ेदान पीकदान में तब्दील हो गए हैं.