हरदोई: जिले में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों ने चुनावी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पढ़ें पूरा मामला
मामला अतरौली थाना क्षेत्र के कुरौंध गांव का है. यहां के रहने वाले राजू की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का शव कुरौंध-कौड़िया मार्ग पर पड़ा मिला. जानकारी के मुताबिक मृतक सब्जी की खेती का काम करता था और बीती रात बाइक से खेत की रखवाली करने के लिए गया था.