उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार - fake police arrested in hardoi

यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पहले भी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में जेल जा चुका है.

etv bharat
फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2020, 9:04 PM IST

हरदोई:जनपद में कोतवाली पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले इस फर्जी पुलिस कर्मी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ और अन्य सामान बरामद किया गया.

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
इन दिनों जनपद में महिला थाने के पास से ही फर्जी पुलिस द्वारा लोगों को ठगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसको देखते हुए पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर छापेमारी कर फर्जी पुलिसकर्मी को धरदबोच लिया. पूर्व में भी आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी, गांजा, मोटरसाइकिल समेत 2,800 रुपये नगदी बरामद की हैं.

ये भी पढ़ें: हरदोईः पुलिसकर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल

पुलिस की कई टीम आरोपी को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details