हरदोई:जनपद में कोतवाली पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले इस फर्जी पुलिस कर्मी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ और अन्य सामान बरामद किया गया.
फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
इन दिनों जनपद में महिला थाने के पास से ही फर्जी पुलिस द्वारा लोगों को ठगने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसको देखते हुए पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर छापेमारी कर फर्जी पुलिसकर्मी को धरदबोच लिया. पूर्व में भी आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी, गांजा, मोटरसाइकिल समेत 2,800 रुपये नगदी बरामद की हैं.