उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों ने जरूरतमंदों को दिए रजाई-कंबल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों ने सैकड़ों जरूरतमंदों में रजाई औैर कंबल बांटे. बैंक के मुख्य सदस्य और संरक्षक अरुणेश पाठक को 12 से 16 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

By

Published : Jan 4, 2020, 11:13 PM IST

etv bharat
बांटा गया रजाई औैर कम्बल.

हरदोई: जिले में गरीबों की एक मात्र बैंक कही जाने वाली भारतीय रोटी बैंक के सदस्यों ने शनिवार को सैकड़ों जरूरतमंदों को रजाई औैर कंबल बांटे. उनके लिए भोजन और चाय का प्रबंध भी किया गया. इस बैंक के मुख्य सदस्य और संरक्षक अरुणेश पाठक को इस बैंक को जमीनी स्तर पर संचालित किए जाने को लेकर12 से 16 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

बांटे रजाई औैर कम्बल.

209 हफ्ते पूरे होने पर कार्यक्रम

  • हरदोई जिले में काम कर रही भारतीय रोटी बैंक के 209 हफ्ते पूरे होने पर शनिवार को हर वर्ष की भांति कंबल और रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया.
  • जिले के युवा समाज सेवी अरुणेश पाठक द्वारा गरीबों की बैंक को संचालित किया जा रहा है.
  • इसके माध्यम से जिले के अन्य युवा और महिलाएं इस संस्था से जुड़कर हर हफ्ते गरीबों व भूखों को खाना बांटते हैं.
  • शनिवार को बढ़ती ठंड के कारण इस संस्था के माध्यम से जिले के कोने कोने के करीब 150 जरूरतमन्दों को रजाइयां व कम्बल बांटे गए.
  • जिले के अम्बेडकर पार्क में आयोजित इस कंबल वितरण समारोह में सैकड़ों की संख्या में गरीब जरूरतमंदों का हुजूम उमड़ा और कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details