अचानक हरदोई जिला कारागार पहुंचे डीआईजी, जानें पूरा मामला - sudden inspection of dig
डीआईजी जिला कारागार लखनऊ रेंज ने हरदोई के जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. हत्या के मामले में बंद एक कैदी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद निरीक्षण किया गया.
हरदोई जिला कारागार
हरदोई : हरदोई जिला कारागार में एक कैदी द्वारा की गई आत्महत्या की घटना के बाद डीआईजी कारागार रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके द्वारा पूरे जेल परिसर का करीब तीन से चार बार भ्रमण किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने मीडिया के लोगों से भी मुलाकात नहीं की.
- डीआईजी कारागार ने हरदोई जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया.
- जेल में कैदी सूर्यप्रकाश गुप्ता की आत्महत्या के मामले में किया गया था निरीक्षण.
- मृत कैदी दस महीनों से अपनी बेटी की हत्या के मामले में कारागार में बंद था. जिसकी लाश शौचालय में लटकी मिली.
- मृतक के पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें मृतक ने अपनी मौत का कारण अपने ससुर को बताया है, पुलिस मामले में जांच कर रही है.