हरदोई: जिले के कोविड अस्पताल से कोरोना संक्रमित डॉक्टर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक निजी नर्सिंग होम के कोरोना संक्रमित प्रमुख चिकित्सक फिल्मी धुनों पर अस्पताल के अंदर ही डांस करते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अस्पताल में यह निजी चिकित्सक घर वापसी होने की खुशी में डांस कर रहे हैं.
हरदोई के एल 2 कोरोना संक्रमित हॉस्पिटल में डॉक्टर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरदोई के निजी नर्सिंग होम के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर अजय सिंह , डॉक्टर अंकित , डॉक्टर जेबी सिंह और डॉक्टर लाल मोहम्मद के अलावा पीपीई किट पहने एक डॉक्टर व्योम मिश्रा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल यह सभी हरदोई के निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक हैं, जो एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गंभीर रोगियों वाले इस कोविड हॉस्पिटल एल 2 में भर्ती कराए गए थे.