उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह पर हुआ साइबर अटैक, मामला दर्ज - hardoi

हरदोई में भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू पर साइबर अटैक हुआ. हैकर ने माधवेंद्र की फेसबुक आईडी के साथ प्रोफाइल नेम और पासवर्ड भी बदल दिया है.

BJP विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू पर हुआ साइबर अटैक

By

Published : Feb 24, 2019, 9:54 AM IST

हरदोई :हरदोई में भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू पर साइबर अटैक होने का मामला सामने आया है. माधवेंद्र सवायजपुर से विधायक हैं. बता दें कि हैकर ने उनकी फेसबुक आईडी के साथ प्रोफाइल नेम और पासवर्ड भी बदल दिया है.

इस मामले के सामने आते ही विधायक ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. माधवेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर इस पूरे मामले से अवगत कराया है.

BJP विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू पर हुआ साइबर अटैक

पत्र के माध्यम से विधायक ने बताया कि 2 दिन पूर्व उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया इससे जुड़े मेल आईडी ranu.nps@Gmail.com को भी हैक कर लिया गया है. साथ ही, पासवर्ड भी बदल दिया गया है.

ऐसे में उनका फेसबुक अकाउंट किसी बनरी टनाका नाम से खुल रहा है. यही नहीं, हैकर ने उनकी कई माह की पोस्टिंग भी डिलीट कर दी है. भाजपा विधायक ने इस पूरे प्रकरण को एक साजिश करार दिया है.उन्होंने बताया कि यह प्रकरण सोशल मीडिया पर छवि बिगाड़ने के लिए किया गया है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली शहर में अज्ञात के विरुद्ध साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक कु. ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि विधायक प्रतिनिधि ने मामले की शिकायत की है.

उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी विवेचना की जा रही है. जल्द ही साइबर अपराध करने वाले इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. टीमें गठित कर दी गई हैं और इस तरह का अपराध करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details