उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः लिफाफे में लिखा मिला 'मैं कोरोना, आ गया हूं', जांच में जुटी पुलिस - कोवि9 19

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक घर के बाहर बंद लिफाफा पड़ा मिला. लिफाफे में लिखा था, 'मैं कोरोना आ गया हूं', बिलग्राम पुलिस ने लिफाफे को सैनिटाइज कराके दफन कर दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

envelope found.
लिफाफे में लिखा मिला मैं कोरोना आ गया हूं.

By

Published : Apr 15, 2020, 4:57 AM IST

हरदोई:जिले में मंगलवार को एक घर के बाहर 'कोरोना' लिखा बंद लिफाफा पड़ा मिला. लिफाफे पर लिखा था, 'मैं कोरोना, आ गया हूं', बिलग्राम में मिले लिफाफे के अंदर दो रुपए का नोट भी था. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने लिफाफे को सैनिटाइज करा कर उसे दफन करा दिया है. पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं.

घर के बाहर मिला लिफाफा
जिले में एक घर के बाहर 'मैं कोरोना हूं' लिखा एक लिफाफा मिला और लिफाफे में रुपये भी थे. कोतवाली शहर इलाके के बावन चुंगी पर रहने वाले जुगल किशोर मिश्रा के घर के बाहर दरवाजे पर एक लिफाफा पड़ा पाया गया. पड़ोसी ने उस लिफाफे को देखा और मामले की जानकारी जुगल किशोर को दी. जिसके बाद जुगल किशोर मिश्रा ने लिफाफे को उठाकर खोला तो उसके अंदर एक 2 रुपये का नोट था और लिफाफे पर लिखा था, 'मैं कोरोना हूं, मैं आ गया हूं'.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की होगी जांच
मोहल्ले के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने गृहस्वामी से लिफाफा लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही लिफाफे को सैनिटाइज कराकर उसे दफन कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि एक लिफाफा पाया गया है. हरकत किसी शरारती तत्व की है. फिलहाल इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के सहारे इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हरकत किसने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details