उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रिश्वतखोर डायल हंड्रेड चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - hardoi news

हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में डायल 100 के पुलिसकर्मी के पैसे लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की जांच किए जाने पर पुलिसकर्मी दोषी पाया गया. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

रिश्वत लेते हुए होमगार्ड का वीडियो वायरल.

By

Published : Jun 12, 2019, 3:26 PM IST

हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र में डायल 100 के वाहन पर तैनात एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद उच्चाधिकारियों ने रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी से कराई. जांच में दोषी पाए जाने पर डायल 100 के पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

रिश्वत लेते हुए होमगार्ड जवान का वीडियो वायरल.

क्या है मामला
⦁ सुरसा थाना क्षेत्र में डायल 100 की पीआरवी 2714 पर तैनात चालक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
⦁ करीब 15 दिन पहले कमरौली गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
⦁ मौके पर पहुंचे डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने विवाद को सुलझाने के एवज में एक पक्ष से रिश्वत ले ली.
⦁ किसी ग्रामीण ने रिश्वतखोरी का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
⦁ वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की.
⦁ जांच में दोषी पाए जाने पर चालक सतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो की सीओ सिटी से जब जांच कराई गई तो पता चला कि यह चालक रिश्वत ले रहा है. इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details