हरदोई: जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा सांसद अशोक बाजपेई की जुबान अचानक फिसल गई. भाजपा सांसद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए साइकिल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील लोगों से कर डाली.
जिले में सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में सवायजपुर बगिया में यूपी के सीएम योगी को शिरकत करना था. मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक बाजपाई ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे मित्रों 29 अप्रैल को क्षेत्र का चुनाव होने जा रहा है.