उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुनी जनता की समस्याएं - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

हरदोई से बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने लॉकडाउन के दौरान क्षेत्रीय जनता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समस्याओं को जाना. समाधान के लिए विधायक ने संबंधित अधिकारियों से बात की.

hardoi mla
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुनी समस्याएं

By

Published : Apr 12, 2020, 5:24 PM IST

हरदोईःक्षेत्र की समस्याओं का जायजा लेने और उनका हल निकालने के लिए बीजेपी विधायक माधवेन्द्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 'ई-जनता' दरबार लगाया. क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्या को विधायक से साझा किया. विधायक ने समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदारों को निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुनी जनता की समस्याएं

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनी जनता की समस्याएं
जिले की सवायजपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा के क्षेत्रवासियों और भाजपा पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी विधायक ने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही. साथ ही जनता की समस्याओं को भी सुना.

राशन वितरण में घोटाले की शिकायत
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लोगों ने राशन वितरण में घोटाले की शिकायत की. समाधान के तौर पर विधायक ने टोल फ्री नंबर 1070 पर सूचना देने को कहा और जिम्मेदारों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

विधायक माधवेन्द्र सिंह का कहना है कि लॉकडाउन के चलते जनता अपनी समस्या लेकर किसी के पास न तो जा सकती है और न ही कोई आ सकता है. ऐसे में तकनीक का सहारा लेकर समय-समय पर वह जनता का हाल चाल लेते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details