हरदोईः अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम समाज के लोगों का आभार जताने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा अंजुमन इस्लामिया के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गुलाब का फूल देकर गले लगाया. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष का खुले दिल से इस्तकबाल किया. इस मुलाकात में आपसी सद्भाव को कायम रखने के लिए वादा किया गया.
अंजुमन इस्लामिया के दफ्तर पहुंचे भाजपा नेता. गुलाब का फूल देकर जताया आभार
सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर फैसला आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फैसले का स्वागत किया है. इसी सांप्रदायिक सौहार्द और कौमी एकता को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा अंजुमन इस्लामिया के दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने अंजुमन इस्लामिया कमेटी के लोगों के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें गुलाब का फूल देकर और उनके गले मिलकर आपसी सौहार्द के लिए उनका आभार जताया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई में जुलूस-ए-मोहम्मदी में दिखी वतन की मोहब्बत और कौमी एकता की मिसाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए बहुत ही अच्छा फैसला है. वहीं सभी लोग इसका स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों का शांति कायम रखने में बहुत योगदान है. मैं सबका अभिनंदन करता हूं. खासकर मुस्लिम भाईयों का जिन्होंने शांति और एकजुटता का परिचय दिया है.
1902 से चल रही है अंजुमन इस्लामिया कमेटी
वहीं इस बारे में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद खालिद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा उनके बीच आए. वह उनका स्वागत करते हैं. उनकी संस्था 1902 से चल रही है. उन्होंने हमेशा मजहब से उठकर देश हित के लिए काम किया है. उन्होंन कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है. वह ऐतिहासिक फैसला है और बहुत ही अच्छा फैसला है. सभी वर्ग उसकी जितनी सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने पर युवक के खिलाफ FIR दर्ज
अंजुमन इस्लामिया के जनरल सेक्रेटरी हफीज अहमद खान का कहना है कि आज हमारे जनपद अध्यक्ष सौरभ मिश्रा यहां तशरीफ लाए हैं. उन्होंने कौमी जहती और भाईचारे का एक अच्छा पैगाम दिया है. अयोध्या का जो मुद्दा चल रहा था. उसे सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने खत्म कर दिया. सभी अमन और चैन से रहे बस यही दुआ करते हैं.