उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का पलायन, उपलब्ध कराई गई सहायता राशि - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है. वहीं पलायन कर रहे लोगों को शासन से अनुमन्य सहायता राशि दिलाई गई.

हरदोई में बाढ़.

By

Published : Aug 25, 2019, 8:04 PM IST

हरदोई: जिले में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों के बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन ने निगरानी शुरू कर दी है. इसके तहत 12 चौकियां बनाई गई हैं. स्वास्थ्य विभाग समेत पूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग और सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पलायन कर रहे लोगों को शासन से अनुमन्य सहायता राशि दिलाई गई. बाढ़ की कटान से भयभीत पलायन कर रहे लोगों का विस्थापन कराया जा रहा है.

जानकारी देते अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह.

बाढ़ से पलायन कर रहे लोग

  • हरदोई जिले में मुख्यतः तीन तहसील बिलग्राम, सवायजपुर और शाहाबाद में अक्सर बाढ़ आती है.
  • इन इलाकों में गंगा, रामगंगा या फिर गर्रा नदी बहती है, जिसके चलते बाढ़ आने की स्थिति बनी रहती है.
  • विगत कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के चलते बिलग्राम और सवायजपुर के निवासी डरे हुए हैं.
  • गंगा किनारे बसे गांवों में चिरंजूपुरवा, मोहनपुरवा के रहने वाले लोग पलायन करने में जुटे हैं.
  • ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन कर शासन को स्टीमेट भेजा गया था.

पढ़ें-हरदोई: अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बुजुर्ग महिला की मौत

बाढ़ चौकियों को किया गया अलर्ट

  • इनमें 16 परिवार जिनका बाढ़ के कटान से नुकसान हुआ है, उनको शासन की ओर से अनुमन्य सहायता राशि प्रदान कराई गई है.
  • साथ ही ऐसे लोगों का विस्थापन भी कराया जा रहा है, ताकि वे लोग सकुशल अन्यत्र स्थान पर अपनी गुजर-बसर कर सकें.
  • प्रशासन का दावा है कि इस दौरान सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.
  • पशुपालन विभाग और पूर्ति विभाग को आदेश जारी किए गए हैं कि किसी भी स्थिति में अगर कहीं सूचना मिलती है तो तत्परता के साथ पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों राहत दिलाए.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिलग्राम और सवायजपुर इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है. साथ ही बाढ़ राहत चौकियों, पूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग व सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि निगरानी रखी जाए. साथ ही ऐसे परिवार, जिनका बाढ़ की कटान से नुकसान होने की संभावना थी या हुई है, ऐसे 16 परिवार हैं, जिनके नुकसान का आकलन कर शासन को भेजा गया था. इसके बाद उनको अनुमन्य सहायता राशि प्रदान कराई गई है.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details