उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर लगा बस चालक से मारपीट का आरोप - lockdown 4.0

यूपी के हरदोई जिले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह पर बस चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. बस चालक का आरोप है कि महज गाड़ी बैक करने की बात पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की.

hardoi news
भाजपा नेता ने बस चालक को पीटा.

By

Published : May 30, 2020, 1:58 PM IST

हरदोई:कोरोना संकट काल में ड्यूटी कर रहे बस चालक और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के साथ वाद-विवाद का मामला सामने आया है. बस चालक का आरोप है कि महज गाड़ी बैक करने की गुजारिश करने पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित बस चालक प्रवासी श्रमिकों को लाने और ले जाने का काम करता है.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने बस ड्राइवर को पीटा

मामला कोतवाली शहर इलाके का है. कोतवाली शहर इलाके में रहने वाले विमल किशोर बस चालक हैं और श्रमिकों को गैर प्रांतों से लाने और ले जाने का काम करते हैं. विमल किशोर का आरोप है कि वह बस बैक कर रहा था कि तभी पीछे से बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश सिंह अपने साथी के साथ स्कार्पियो गाड़ी से आ गए. रास्ते में बस बैक करता देख भाजयुमो जिलाध्यक्ष आग बबूला हो गए और बस ड्राइवर को पीटने लगे.

पीड़ित चालक ने इस मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की है. हालांकि भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने खुद को निर्दोष बताया है. साथ ही मामूली कहासुनी होने की बात स्वीकारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details