उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मनमानी करने से बाज नहीं आए स्कूल तो प्रशासन का चला चाबुक

हरदोई जिले में स्कूलों की मनमानी का मामला अब आम हो गया है. एक ही दुकान से किताब खरीदने को लेकर बच्चों की डायरी में लिखने के मामले में प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई की है.

हरदोई न्यूज

By

Published : May 7, 2019, 11:17 AM IST

हरदोई: जिले के कुछ निजी विद्यालयों की मनमानी के मामले हाल ही में सामने आए थे. अभिभावकों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इन विद्यालयों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था. प्रशासन ने विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर और निजी दुकानों से किताब खरीदने के लिये दबाव बनाने जैसे मामलों में लिप्त पाए गए विद्यालयों के ऊपर जुर्माना भी लगाया था. बावजूद इसके अभी भी ये विद्यालय अपनी मनमानी करने से चूक नहीं रहे हैं.

जिले में मनमानी कर रहे स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा

जानिए किस विद्यालय पर पड़ा क्यों और कितना जुर्माना :

  • हरदोई स्थित बाल विद्याभवन पर मनमानी को लेकर हाल ही में चला था प्रशासन का चाबुक.
  • एक ही दुकान से कमीशन के चक्कर में किताबें खरीद रहे हैं विद्यालय.
  • उधरनपुर इलाके में स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल के यूजर फीस से संबंधित दातावेज न पेश करने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
  • कमेटी का गठन कर प्रशासन रख रहा ऐसे विद्यालयों पर पैनी नजर.

जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी दी कि पूर्व में अभिवावक संघ के लोगों से संज्ञान में आया था कि कुछ विद्यालय एक ही दुकान से खरीदारी करने के लिए बच्चों की डायरी में लिखा जा रहा है. वहीं फीस के स्ट्रक्चर में भी फेर बदल करने की शिकायतें सामने आईं थी. इस पर एक विशेष कमेटी का गठन कर जिले के सभी सीबीएसई व आईसीएससी विद्यालयों के फीस स्ट्रक्चर की जांच कर उनमें सुधार किया गया. भविष्य में शासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर नजर रखी जायेगी और लिप्त पाए जाने पर जुर्माना व लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details