उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः 16 बांग्लादेशियों को वीजा की शर्तों का उल्लंघन के आरोप में वापस भेजा - hardoi khaber

यूपी के हरदोई जिले की एक मस्जिद में धार्मिक आयोजन में शामिल होने आए 16 बांग्लादेशियों को पुलिस और अभिसूचना इकाई ने वापस भेज दिया है. इस पूरे मामले की जानकारी गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को दी गई है.

शहर कोतवाली हरदोई

By

Published : Sep 8, 2019, 2:52 PM IST

हरदोईः शहर कोतवाली इलाके में जामा मस्जिद में होने वाली तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए 16 बांग्लादेशियों का एक दल दिल्ली से ट्रेन से हरदोई पहुंचा था. बांग्लादेशियों के हरदोई आने की सूचना पुलिस और अभिसूचना इकाई को हुई.

पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सभी बांग्लादेशियों से उनके कागजात पासपोर्ट की जानकारी लेने और आने के प्रयोजन के बारे में जानकारी हासिल की.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कु. ज्ञानंजय सिंह

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 70 फिट ऊंची मस्जिद की मीनार गिरी

पुलिस के मुताबिक इनमें से 13 बांग्लादेशी टूरिस्ट वीजा से, दो मेडिकल वीजा और एक ऑफिशियल वीजा पर भारत आए थे. यह सभी यहां मस्जिद में एक धार्मिक जलसे में शिरकत करने और अपने धर्म के प्रचार के लिए पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- भारत का निवासी सऊदी अरब में भीख मांग कर रहा गुजारा, भारत सरकार से मांगी मदद

वीजा की शर्तों के मुताबिक विदेशी नागरिकों को भारतीय भूमि के धार्मिक जलसों के आयोजन में शिरकत करने का अधिकार नहीं है. वीजा की शर्तों का उल्लंघन के आरोप में प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद मिले निर्देशों के अनुसार सभी बांग्लादेशियों को वापस भेज कर पूरे मामले की सूचना गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेजी है.

16 बांग्लादेशी नागरिक धार्मिक आयोजन में शिरकत करने आए थे. भारतीय भूमि पर धार्मिक आयोजन में शिरकत करने का अधिकार नहीं है. लिहाजा इन सभी 16 बांग्लादेशियों को वीजा की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में वापस भेजा गया है. इसकी सूचना गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेजी गई है.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details