हरदोई:जिले के एक गांव में एड्स रोगियों से संबंधित चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दरअसल गांव में पिछले 10 सालों में 12 रोगी पाए गए हैं, जिनका लगातार इलाज चल रहा है. एड्स रोगियों की बढ़ती संख्या के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि सभी रोगियों को नियमित तौर पर सलाह और दवा दी जा रही है. साथ ही लोगों को एड्स के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ताकि अन्य लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके.
क्षेत्र के एक गांव में एड्स को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस गांव में एचआईवी पॉजिटिव 12 मरीज़ों की निगरानी की जा रही है. हैरत की बात यह है कि जिस गांव में स्वास्थ विभाग को ऐसे रोगी मिलने की आशंका थी, वहां लगाए गए जागरूकता और जांच कैम्प में एक भी रोगी नहीं मिला.