नकली शराब के बारे में जानकारी देते एएसपी मुकेश मिश्र हापुड़: पुलिस ने बुधवार को नकली शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान हापुड़ मेरठ बाईपास के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह यूरिया और केमिकल से नकली शराब तैयार कर सप्लाई (Spurious Liquor Supply) करता था. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. एएसपी मुकेश मिश्र ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है.
एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों शराब तस्कर कैलाश चंद्र और संजय जनपद बुलंदशहर के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर केमिकल और यूरिया मिलाकर नकली और अपमिश्रित शराब तैयार करते थे. नकली शराब तैयार करने के बाद खाली बोतलों में भरकर मिस इंडिया मार्का और बारकोड लगाकर उसको सप्लाई करते थे. इस शराब को उत्तराखंड में ले जाकर खपाते थे.
एएसपी ने बताया कि तस्करों के पास से एक पिकअप गाड़ी भी बरामद हुई है. इस पिकअप के जरिए वह उत्तराखंड में दूध की सप्लाई करते थे. दूध की गाड़ी में ही शराब को छिपाकर वे उत्तराखंड ले जाते थे. शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के भी नाम सामने आए हैं. जिनके बारे में भी जानकारी की जा रही है.
एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि पूछताछ में शराब तस्करों द्वारा उत्तराखंड में अवैध शराब की सप्लाई की बात कही गई है. लेकिन आगामी निकाय चुनावों में अवैध नकली शराब की सप्लाई से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी शराब तस्करों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा सख्ती के कारण वह नकली शराब तैयार कर उत्तराखंड में सप्लाई करते थे. वे नकली शराब को दूध के टैंकर में छिपाकर उत्तराखंड ले जाते थे.
यह भी पढ़ें:शराब तस्कर पति व पत्नी पर गैंगस्टर की कार्रवाई, 70 लाख का मकान कुर्क