उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेइज्जती का बदला लेने के लिए जीजा और उसके भाइयों ने की थी सचिन की हत्या

हापुड़ में हुए सचिन हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक सचिन के भाई और अपने एक रिश्तेदार की भी हत्या करने वाले थे.

By

Published : Aug 5, 2022, 4:23 PM IST

Etv Bharat
हापुड़ सचिन हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

हापुड़ः कपूरपुर थाना के छज्जूपुर गांव में 16 जुलाई को सेना की तैयारी कर रहे सचिन की हत्या का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के अनुसार सचिन की हत्या उसी के बहनोई सोनू ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी. इस कांड में सोनू का भाई भी शामिल था. थाना कपूरपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने हत्या में वांछित 25-25 हजार के दो इनामी आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ के दौरान सामने एक महिला समेत दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

मृतक सचिन और आरोपी सोनू के बीच कई बार हुआ था झगड़ाःगिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, करतूस, दो तमंचे, दो मोटरसाइकल और तीन मोबाईल फोन बरामद किए हैं. एसपी दीपक भूकर के अनुसार मृतक सचिन की बहन की शादी गजियाबाद के थाना के अबूपूर निवासी सोनू के साथ हुई थी. लेकिन दोनों पति-पत्नी के बीच में विवाद रहता था. जिसके चलते सचिन अपनी बहन के घर जाकर उसका पक्ष लेता था. जिसके कारण सचिन और उसके आरोपी बहनोई के साथ में कई बार झगड़ा हो चुका था. इसके साथ ही सचिन ने बहनोई सोनू की मां के साथ दुर्व्यहार किया था.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त, 8 महीने में ADG समेत 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

इसी रजिंश में सोनू ने अपने भाइयों के साथ मिलकर 16 जुलाई को सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी के अनुसार आरोपी सोनू अपनी मां की बेइज्जती का बदला लेने के लिए सचिन के भाई रामकुमार की भी हत्या करने के लिए आए थे. ठीक उसी समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बदले की भावना में की हत्याःएसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस टीम इस हत्याकांड में आरोपियों के धड़पकड़ में जुटी हुई थी. एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चारों आरोपियों में तीन सगे भाई और एक उनकी मां भी शामिल है. बदले की भावना के कारण सचिन के जीजा ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी थी. इस पूरे हत्याकांड में आरोपियों की मां भी उनके साथ थी.

एसपी दीपक भूकर के अनुसार आरोपी अपने चाचा की भी हत्या कर चुके हैं. क्योंकि आरोपियों के चाचा सचिन की बहन का ही पक्ष लेते थे. इसलिए उन्होंने अपने चाचा की भी हत्या कर दी थी. इस संबंध में थाना निवाड़ी में मुकदमा दर्ज है. सभी आरोपी मृतक सचिन के भाई रामकुमार की हत्या करने के लिए आए थे. क्योंकि रामकुमार भी मृतक सचिन के केस में वादी है. आरोपी अपने एक और रिश्तेदार की हत्या करने के लिए नोएडा जाने वाले थे. लेकिन समय रहते हापुड़ पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details