उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: 35 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 35 लाख रुपये की शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर और ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते एएसपी.

By

Published : Oct 4, 2019, 5:19 AM IST

हापुड़: जिले की पुलिस मुखबिर की सुचना के आधार पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को एक शराब से भरा ट्रक दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक रोका और चेकिंग करने लगी. चेकिंग के दौरान ट्रक से 890 शराब की पेटियां बरामद की गईं, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश की शराब की तस्करी यूपी और अन्य राज्यों के जिलों में सप्लाई की जानी थी. इसको एक ट्रक में भरकर भेजा रहा था, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही शराब से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

35 लाख की अवैध शराब बरामद.

क्या है पूरा मामला

  • मामला थाना पिलखुआ क्षेत्र का है.
  • पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से 890 शराब की पेटी को बरामद किया है.
  • शराब अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर यूपी और अन्य राज्यों के जिलों में सप्लाई की जानी थी.
  • पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर और ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है.

हमीरपुर: अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, 9 बाइकें बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details