हापुड़ः देहात थाना क्षेत्र के ग्रीनपार्क कॉलोनी में दबंगों ने सिपाही पर फावड़े से हमला किया. हमले में सिपाही के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं. घायल सिपाही को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सिपाही के परिवार और कांट्रेक्टर से पैसे के लेन-देन का विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कांटेक्ट्रर से चल रहा था विवाद-
- जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्रीनपार्क कॉलोनी में कुछ दबंगों एक सिपाही पर हमला कर दिया.
- हमले में सिपाही के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
- घायल सिपाही को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया.
- बताया जाता है कि सिपाही के परिवार का किसी कांट्रेक्टर से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था.
- पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.