हापुड़: हापुड़ के गांव नानई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें गढ़मुक्तेश्वर से बीजेपी विधायक कमल मलिक का जनता ने जबरदस्त विरोध किया. विधायक को सड़क पर भरे सीवर के पानी में चलवाया गया. विधायक बनने के बाद चार साल तक गांव नानई में विधायक आए ही नहीं और न ही काम किया. भाजपा विधायक के विकास की जनता ने पोल खोल कर रख दी. जब गांव में विधायक सभा को संबोधित करने पहुंचे तो जनता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस पूरे मामले का लोगो ने वीडियो बना लिया, जिसके बाद वीडियो वायरल होने से बीजेपी विधायक की खूब किरकिरी हो रही है.
विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक इन दिनों गांवों की पदयात्रा कर रहे हैं. भाजपा विधायक का कहना है कि मैं अपनी विधानसभा में सभी गांव में जाकर पदयात्रा कर रहा हूं और अपने जो प्रशासनिक काम है उनको चेक करता हूं. गुरुवार को भी में पदयात्रा पर था. विधायक ने कहा कि प्रधान पति बोले कि साफ रास्ते से चलते हैं, लेकिन मैंने कहा कि इसी रास्ते से जाएंगे और देखेंगे कि क्या समस्या है और पानी का कारण क्या है. प्रशासन को मामले से अवगत कराने के लिए मैंने ही खुद अपनी वीडियो भी बनवाई थी. इस मामले को नकारात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है.