हापुड़: जिले के पिलखुवा पुलिस और एसओजी, सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लुटेरे गैंग के गिरोह का पर्दाफाश किया है. जब पिलखुवा पुलिस और एसओजी टीम लुटेरों की घेराबंदी करने पहुंची तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोली चली, जिसमें एक लुटेरे को गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायलन लुटेरे सहित 9 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लुटेरे भागने में सफल रहे.
हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 9 लुटेरे गिरफ्तार, 3 फरार - हापुड़ पुलिस
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 9 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश नेशनल हाइवे पर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह नेशनल हाइवे पर चलती गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे. करीब 6 दिन पहले 6 से ज्यादा बदमाश हथियारों के बल पर नेशनल हाइवे 9 पर सामान से भरे एक ट्रक को दिनदहाड़े लूट लिया था. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में व्यापारियों में दहशत का माहौल हो गया था. पिलखुवा पुलिस तभी से ही हथियारबंद बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर तलाश में जुट गई थी. देर रात पुलिस को लुटेरों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के संकेत मिले. जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र नेशनल हाइवे 9 रिलायंस रोड पर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम ने कुछ संदिग्धों की घेराबंदी कर दी. जिसके बाद लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लुटेरे को लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसके आठ साथियों को हिरासत में ले लिया, जबकि तीन मौके का फायदा उठकार भागने में सफल रहें. पुलिस ने लुटेरों के पास से 6 दिन पूर्व सामान से भरे लूटे हुए ट्रक, तीन तमंचे और लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया. गैंग के पकड़े जाने बाद पुलिस नेशनल हाइवे पर हो रही लूट और चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगने बात कह रही हैं.