हापुड़:नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को शहर में उपद्रव मचाने वाले तीन उपद्रवियों को शुक्रवार रात पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान भी कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हिंसा करने वाले 3 उपद्रवियों किया गया गिरफ्तार. प्रदर्शनकारियों ने की थी तोड़फोड़
नागरिकता संशोेधन कानून बनने के बाद विरोध में 20 दिंसबर को जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर रोड पर हजारों की संख्या में भीड़ सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरी. पुलिस के आलाअधिकारी किसी निर्णय पर पहुंचते, तब-तक भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया था. तहसील चौपला पर उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया था. पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबड़ बुलेट छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया था. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और उपद्रवी भी घायल हुए थे.
50 उपद्रवियों को किया गया था चिंहित
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने वीडियो और फोटोग्राफी के आधार पर करीब 50 उपद्रवियों को चिंहित किया था. वहीं सैकड़ों अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उपद्रवियों की पहचान कर शुक्रवार रात कोतवाली प्रभारी निरिक्षक अविनाश गौतम ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी. कार्रवाई करते हुए मोहल्ला पुराना बाजार कोटला यूसुफ निवासी रईस उर्फ अल्लाह, रफीक नगर निवासी सलमान और मजीदपुरा निवासी हाकमीन को गिरफ्तार कर लिया है.
किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की पहचान की जा चुकी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश देगी. किसी भी हाल में आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: सोशल मीडिया पर VIRAL VIDEO की हो रही चर्चा