हमीरपुर: जिले के राठ तहसील परिसर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर में विवाह कर 2 युवतियां शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तहसील परिसर पहुंच गईं. दोनों ने स्टाम्प में लिखा कि बिना दबाव के दोनों ने शादी की है. उन्होंने अपना नाम भी तहसील में दर्ज कराया है. राठ में दो युवतियों का समलैंगिक विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है.
हमीरपुर केचिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव की 2 युवतियों ने आपस में शादी कर ली. दोनों युवतियों में से एक की उम्र 21 वर्ष और दूसरी की उम्र 20 वर्ष है. दोनों ही युवतियों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए शादी कर ली. विवाह करने के बाद दोनों युवतियां समलैंगिक विवाह पत्र बनवाने के लिए राठ तहसील परिसर में पहुंच गईं.
तहसील परिसर में पहुंचीं युवतियों ने बकायदा स्टाम्प में लिखित रूप से बिना किसी जोर जबरदस्ती एवं दबाव के एक-दूसरे के साथ समलैंगिक शादी करने की बात को स्वीकार किया. समलैंगिक विवाह करने वाली दोनों युवतियों ने बताया कि दोनों ने अपना नाम भी तहसील में दर्ज कराया है. इसमें एक युवती ने अपना नाम पति जबकि दूसरी युवती ने अपना नाम पत्नी के रूप में दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि वह एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकती हैं. वहीं, राठ क्षेत्र में दो युवतियों द्वारा समलैंगिक विवाह करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बारे में राठ तहसील के रजिस्ट्रार अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मेल फीमेल की शादी होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. उधर, राठ सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई सूचना नहीं मिली है.