हमीरपुर: जनपद के भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिले छात्रा के शव का अंतिम संस्कार होने के बाद रविवार को परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने मामले के जल्द खुलासे को लेकर परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
छात्रा के परिजनो ंसे मिले सपा कार्यकर्ता
छात्रा के परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र यादव पंधरी गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पुलिस प्रशासन अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठा है. इतना ही नहीं हत्या के मामले को पुलिस दुर्घटना बनाने पर तुली है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.