हमीरपुरःजिले में लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोरों में जीवन रक्षक दवाओं की भारी किल्लत हो गई है. लोग दवाओं के लिए दुकान से दुकान भटक रहे हैं. जीवन रक्षक दवाओं की भारी किल्लत से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के सामने भारी संकट पैदा हो गया है. जल्दी ही दवाओं की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो, दवा के अभाव की भारी कीमत मरीजों को चुकानी पड़ सकती है.
दवाओं के कमी के कारण दवा कारोबारी मेडिकल स्टोर बन्द करने की तैयारी में हैं. दुकानदारों का कहना है कि शहरों की सीमाएं सील होने के चलते दवाएं बाहर से नहीं आ पा रही हैं. जिस कारण जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत हो गई है.