उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में लॉकडाउन के चलते जीवन रक्षक दवाओं की भारी किल्लत - covid 19 news update

हमीरपुर हमीरपुर में लॉकडाउन के चलते जीवन रक्षक दवाओं की कमी होने लगी है. जीवन रक्षक दवाओं की भारी किल्लत होने से लोग दवाओं के लिए भटक रहे हैं.

hamirpur news
जीवन रक्षक दवाओं की कमी

By

Published : Mar 27, 2020, 7:25 PM IST

हमीरपुरःजिले में लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोरों में जीवन रक्षक दवाओं की भारी किल्लत हो गई है. लोग दवाओं के लिए दुकान से दुकान भटक रहे हैं. जीवन रक्षक दवाओं की भारी किल्लत से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के सामने भारी संकट पैदा हो गया है. जल्दी ही दवाओं की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो, दवा के अभाव की भारी कीमत मरीजों को चुकानी पड़ सकती है.

दवाओं के कमी के कारण दवा कारोबारी मेडिकल स्टोर बन्द करने की तैयारी में हैं. दुकानदारों का कहना है कि शहरों की सीमाएं सील होने के चलते दवाएं बाहर से नहीं आ पा रही हैं. जिस कारण जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत हो गई है.

दुकानदार डीडी कुशवाहा ने बताया कि प्रधानमंत्री के देशभर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है. दवाओं के एजेंसी संचालक वाहनों को परमिशन न मिलने के चलते दवाओं की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके सामने दुकान बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. दवा खरीददार विपुल शिवहरे बताते हैं कि बाजारों में जीवन रक्षक दवाएं न मिलने से उनके सामने भारी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी दवाओं की किल्लत पर कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन जल्द ही हालात सामान्य होने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details