हमीरपुर: जनपद में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले 69 मरीजों में से अब तक बांदा मेडिकल कॉलेज से 58 को डिस्चार्ज किया चुका है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 85 फीसदी से अधिक है. वहीं अब भी 10 मरीजों की निगरानी की जा रही है. अच्छी बात यह है कि अभी तक जो भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें किसी में कोई लक्षण नहीं था.
सीएमओ आरके सचान के मुताबिक जिले के सातों ब्लाकों में इस वक्त कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कुरारा ब्लाक में 8, सुमेरपुर में 5, मौदहा में 4, सरीला में 9, गोहाण्ड में 21, राठ (नौरंगा) में 20 और मुस्करा ब्लाक में एक पॉजिटिव केस मिला है. इस तरह से जिले में कुल 69 मरीज मिले जिसमें से अब तक 58 मरीज बांदा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 10 मरीजों की निगरानी की जा रही है. इस तरह से मरीजों का रिकवरी रेट 85 प्रतिशत है. जिले में अलग-अलग 29 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं, जहां लोगों की निगरानी के साथ ही पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए हैं.