हमीरपुर:सीएए और एनआरसी को लेकर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मौदहा कस्बे में प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिनकी पहचान के लिए सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पोस्टर जारी किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने उपद्रवियों की पहचान उजागर करने वालों के नाम गोपनीय रखने के साथ ही उन्हें पुरस्कार देने की भी बात कही है. इन पोस्टर को सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है.
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सीएए और एनआरसी को लेकर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं जुलूस निकाला गया. साथ ही इसी भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों द्वारा भीड़ को पथराव के लिए उकसाया गया, जिनकी पहचान सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज द्वारा की गई है.