उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: हमीरपुर में पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सीएए और एनआरसी को लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों के पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं. इन उपद्रवियों की पहचान उजागर करने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही उन्हें पुरस्कार देने की बात कही गई है.

etv bharat
पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर

By

Published : Dec 23, 2019, 1:41 PM IST

हमीरपुर:सीएए और एनआरसी को लेकर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मौदहा कस्बे में प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिनकी पहचान के लिए सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पोस्टर जारी किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने उपद्रवियों की पहचान उजागर करने वालों के नाम गोपनीय रखने के साथ ही उन्हें पुरस्कार देने की भी बात कही है. इन पोस्टर को सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार.

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सीएए और एनआरसी को लेकर प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं जुलूस निकाला गया. साथ ही इसी भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों द्वारा भीड़ को पथराव के लिए उकसाया गया, जिनकी पहचान सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज द्वारा की गई है.

ये भी पढे़ं-हमीरपुर: शांति बहाली के लिए DM और SP ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मुंह पर कपड़ा ढके इन उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा पोस्टर जारी किए गए हैं. उपद्रवियों की पहचान उजागर करने वाले का नाम गोपनीय रखे जाने के साथ ही उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 49 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details