हमीरपुर: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अब यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. हमीरपुर पुलिस की पिछले 12 घंटे के दौरान एक बदमाश के साथ दूसरी मुठभेड़ हो गई. इस बार पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाश दिनेश कुमार पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था.
हमीरपुर: 12 घंटे में हुई दूसरी मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश घायल - police encounter in hamirpur
हमीरपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 12 घंटे के दौरान हुई दूसरी मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
इनामी गिरफ्तार
दरअसल, राठ कोतवाली इलाके के कैथा गांव के जंगल में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच 12 घंटे में दूसरी बार मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाश के ऊपर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं.