हापुड़:पिलखुआ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रविन्द्र है, उसका शव शुक्रवार को गांव के बाहर ट्यूबवेल पर मिला है. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदा हिंदुआन गांव की है.
रविन्द्रके सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि पिलखुवा के गांव बड़ौदा हिंदुआन में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. घटना की जांच-पड़ताल करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.