उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: घर के आंगन में सो रही बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या - मझगवां में महिला की मौत

हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
महिला की हत्या

By

Published : Jul 17, 2020, 6:37 PM IST

हमीरपुरः मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव में घर के आंगन में सो रही एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सुबह पड़ोसियों ने जब वृद्ध महिला का खून से लथपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि कोठा गांव में राममूर्ति (63) गुरुवार को रात में अपने घर के आंगन में सोई हुई थी. शुक्रवार सुबह जब पड़ोसी राममूर्ति से मिलने गए तब आंगन में उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी.

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड पहुंची थी और घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना को किसी धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों के शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि मृतका के पति मनमोहन कि 10 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि परिवार के अन्य लोग कानपुर में रहते हैं. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details