हमीरपुरः जिले में बीस दिन पहले बांदा निवासी युवतियों को आरोपी युवक बहला-फुसलाकर लाए थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को युवकों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर युवतियां इंसाफ की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचीं. बांदा निवासी युवतियों ने बताया कि युवक उन्हें बहला-फुसलाकर लगभग बीस दिन पहले बांदा से लाए थे. जिसके बाद युवकों ने उन्हें कुरारा-बेरी रोड स्थित जंगल के बीच बने एक छोटे से मकान में बंधक बनाकर रखा और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
कानपुर देहात: 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
दुष्कर्म की पीड़ित दोनों युवतियां एक-दूसरे की पड़ोसी हैं. एक दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि जंगल में उनके साथ कुरारा निवासी सलीम, दाऊद, कोटिंग व एक अन्य युवक ने दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि वह सलीम को पहले से जानती है. सलीम की बहन बांदा में उसके पड़ोस में ही ब्याही है, जहां सलीम का आना-जाना था. इसी दौरान उसकी सलीम से जान-पहचान हो गई. पीड़िता ने बताया कि चारों युवक उनके साथ मारपीट भी करते थे. वे किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची हैं.