उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: बंधक बनाकर 20 दिनों तक युवतियों से किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो युवतियों को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. युवतियों की आपबीती सुन कर पुलिस शुक्रवार को आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.

युवतियों से 20 दिनों तक बंधक बनाकर गैंगरेप

By

Published : Aug 9, 2019, 3:11 PM IST

हमीरपुरः जिले में बीस दिन पहले बांदा निवासी युवतियों को आरोपी युवक बहला-फुसलाकर लाए थे. मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को युवकों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर युवतियां इंसाफ की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचीं. बांदा निवासी युवतियों ने बताया कि युवक उन्हें बहला-फुसलाकर लगभग बीस दिन पहले बांदा से लाए थे. जिसके बाद युवकों ने उन्हें कुरारा-बेरी रोड स्थित जंगल के बीच बने एक छोटे से मकान में बंधक बनाकर रखा और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

युवतियों को बंधक बनाकर गैंगरेप किया.

कानपुर देहात: 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

दुष्कर्म की पीड़ित दोनों युवतियां एक-दूसरे की पड़ोसी हैं. एक दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि जंगल में उनके साथ कुरारा निवासी सलीम, दाऊद, कोटिंग व एक अन्य युवक ने दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि वह सलीम को पहले से जानती है. सलीम की बहन बांदा में उसके पड़ोस में ही ब्याही है, जहां सलीम का आना-जाना था. इसी दौरान उसकी सलीम से जान-पहचान हो गई. पीड़िता ने बताया कि चारों युवक उनके साथ मारपीट भी करते थे. वे किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची हैं.

बागपत में महिला नर्स के साथ दुष्कर्म का प्रयास

युवतियों की तहरीर पर आरोपी युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. युवतियों ने बताया कि युवक उन्हें बहला-फुसलाकर लगभग बीस दिन पहले बांदा से लाए थे और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
-संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details