हमीरपुर : रामनवमी का त्योहार यूपी में परंपरा और आस्था के साथ मनाया गया. इस मौके पर हमीरपुर के मां माहेश्वरी धाम में भक्तों की भीड़ लगी रही. भेड़ी डांडा गांव स्थित प्रसिद्ध मां माहेश्वरी धाम में निकाला गया जवारा जुलूस भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. जुलूस में शामिल कई भक्तों ने अपने शरीर को छिदवा रखा है. एक देवी भक्त ने अपनी जीभ को छिदवा रखा था. जवारा जुलूस निकलने का सिलसिला गुरुवार देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान डीएम चंद्रभूषण त्रिपाठी भी माहेश्वरी माता मंदिर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
गुरुवार के दिन रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही मां माहेश्वरी धाम में देवी भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इस मौके पर निकाले गए जवारा जुलूस में सैकड़ों की संख्या में देवी भक्त हाथों में लोहे की सांग लिए मंदिर पहुंचते रहे. महिलाएं अपने सिर पर जवारा के खप्पर और पताका लेकर बुंदेलखंडी अचरी गायन करते हुए मंदिर पहुंची. जुलूस में बैंडबाजा, भांगड़ा, हाथी, घोड़े डीजे आकर्षण का केंद्र रहे. जुलूस में शामिल कई भक्तों ने लोहे की सांग से शरीर के कई हिस्से में छेद कराया था. देवी भक्तों को कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से मंदिर में प्रवेश कराया.