उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: दारोगा ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर खिंचाई फोटो, IPS नवनीत सिकेरा ने कसा तंज - हमीरपुर में फायरिंग

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में चाचा पर फायरिंग कर रहे भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं हिस्ट्रीशीटर को पकड़े हुए दारोगा की तस्वीर वायरल होने के बाद आईपीएस नवनीत सिकेरा ने इस तस्वीर को लेकर फेसबुक पर तंज कसा है.

etv bharat
हिस्ट्रीशीटर के साथ दरोगा की तस्वीर वायरल.

By

Published : Jul 29, 2020, 10:40 PM IST

हमीरपुर: जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र में चाचा पर फायरिंग कर रहे भतीजे को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस महकमे ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़े हुए दारोगा की जो तस्वीरें जारी की है. इस तस्वीर के वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी होना शुरू हो गई. वहीं वायरल तस्वीर को लेकर वरिष्ठ आईपीएस नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पर तस्वीर को लेकर तंज कसा है.

हिस्ट्रीशीटर के साथ दरोगा की तस्वीर वायरल.

आईपीएस नवनीत सिकेरा ने कसा तंज
तस्वीर के साथ सिकेरा ने लिखा है कि दारोगा जी स्टंट करने का इतना ही शौक था तो फिल्मों में ट्राई मार लेते, कसम से रेम्बो की याद दिला दी. आईपीएस नवनीत सिकेरा के फेसबुक पोस्ट के जरिए कसे गए तंज को लेकर पुलिस महकमे में चर्चा शुरू हो गई है. पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीर में चौकी इंचार्ज शाहजहां अली हिस्ट्रीशीटर रिंकू को पीछे से दबोचे हुए हैं. उनके एक हाथ में अवैध असलहा और एक हाथ में पिस्टल नजर आ रही है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसके बाद फेसबुक यूजर्स पुलिस महकमे की कार्यशैली पर व्यंग कर रहे हैं.


आपको बता दें कि राठ कोतवाली क्षेत्र के दीवानपुरा मोहल्ला निवासी बालकिशन यादव का अपने भतीजे रिंकू यादव से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इससे नाराज रिंकू ने मंगलवार देर रात अपने चाचा बाल किशन पर अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. रिंकू यादव जब फायरिंग कर रहा था तभी पड़ोस में जांच करने के लिए गए चौकी इंचार्ज शाहजहां अली ने फायरिंग की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचकर रिंकू को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details