उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में करवा चौथ के दिन पति ने की पत्नी की हत्या - हमीरपुर में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

यूपी के हमीरपुर में करवा चौथ के दिन एक पति द्बारा पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

By

Published : Oct 18, 2019, 4:36 AM IST

हमीरपुर:पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते की मंगल कामना के लिए मनाए जाने वाले करवा चौथ के त्योहार के दिन एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. बिवांर थाना क्षेत्र के उमरी गांव में घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर सीओ मौदहा सौम्या पांडेय और थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या.

हत्या की वजह का नहीं चल सका पता

  • मामला जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का है.
  • यहां रहने वाले तुलसी प्रजापति की शादी तीन वर्ष पूर्व सिमनौड़ी गांव निवासी प्रेमा उर्फ भूरी के साथ हुई थी.
  • बीते दिनों प्रेमा अपने मायके सिमनौड़ी चली गई थी.
  • करवा चौथ होने के कारण तुलसी बीते बुधवार को अपनी पत्नी प्रेमा को लेकर गांव आया था.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: घरेलू विवाद में युवक को मारी गोली, घायल

  • प्रेमा ने गुरुवार को करवा चौथ का व्रत भी रखा था.
  • अचानक देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते तुलसी ने अपनी पत्नी प्रेमा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.
  • कुल्हाड़ी से वार करने से प्रेमा की मौके पर ही मौत हो गई.
  • घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है.

ग्राम प्रधान अनिल पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2004 में तुलसी प्रजापति के बड़े भाई मलखान ने अज्ञात कारणों के चलते ही अपने पिता की भी हत्या करवा चौथ के दिन कुल्हाड़ी मारकर की थी. 15 वर्ष बाद एक बार फिर से उसी घर में उसी स्थान में उसी दिन हुई इस घटना ने सभी को 2004 की यादें ताजा करते हुए झकझोर कर रख दिया है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-सौम्या पांडे, सीओ मौदहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details