उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: दबंगों ने खुलेआम की हिस्ट्रीशीटर की पिटाई, वीडियो वायरल

यूपी के हमीरपुर जिले में कुछ दबंगों ने एक हिस्ट्रीशीटर की सरेआम जमकर पीटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दबंगों को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
हिस्ट्रीशीटर की पिटाई करते दबंग.

By

Published : Feb 7, 2020, 3:26 PM IST

हमीरपुरः मौदहा कस्बे में कुछ दबंगों ने जिले के हिस्ट्रीशीटर को सरेआम जमकर पीट दिया. दबंग पीटने के बाद उसे खींचते हुए कार में डाल कर अगवा कर ले गए. हालांकि जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अगवा व्यक्ति को छुड़ाया और दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े घटी इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.

दबंगों द्वार हिस्ट्रीशीटर की पिटाई.

पैसा का था लेनदेन
बताया जा रहा है कि रसूल अहमद उर्फ रसूला ने गुलाम कादिर से कुछ पैसे उधार लिए थे. बार-बार पैसे मांगने के बाद रसूला गुलाम को पैसे नहीं लौटा रहा था. बताया जा रहा है कि रसूला मौदहा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. गुलाम द्वारा पैसे मांगने पर उसने गाली-गलौज भी की, जिससे आक्रोश में आकर गुरुवार शाम को गुलाम कादिर और उसके पुत्र अरमान कादिर तथा उसके एक अन्य सहयोगी ने उसे जमकर मारा पीटा और उसे अगवा करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ेंः-हमीरपुर: वेतन न मिलने से नाराज नगर पंचायत कर्मचारियों ने लगाई न्याय की गुहार

रसूल अहमद उर्फ रसूला जो जिले हिस्ट्रीशीटर है उसका पैसे का लेन था किसी से, उसी मामले में दबंगों ने पिटाई की थी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर को मुक्त कराया और अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मारपीट करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details