हमीरपुरः मौदहा कस्बे में कुछ दबंगों ने जिले के हिस्ट्रीशीटर को सरेआम जमकर पीट दिया. दबंग पीटने के बाद उसे खींचते हुए कार में डाल कर अगवा कर ले गए. हालांकि जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अगवा व्यक्ति को छुड़ाया और दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े घटी इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.
पैसा का था लेनदेन
बताया जा रहा है कि रसूल अहमद उर्फ रसूला ने गुलाम कादिर से कुछ पैसे उधार लिए थे. बार-बार पैसे मांगने के बाद रसूला गुलाम को पैसे नहीं लौटा रहा था. बताया जा रहा है कि रसूला मौदहा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. गुलाम द्वारा पैसे मांगने पर उसने गाली-गलौज भी की, जिससे आक्रोश में आकर गुरुवार शाम को गुलाम कादिर और उसके पुत्र अरमान कादिर तथा उसके एक अन्य सहयोगी ने उसे जमकर मारा पीटा और उसे अगवा करने का प्रयास किया.